• May 21, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना लखीमपुर खीरी मंगलवार को नेशनल पब्लिक स्कूल,काशीनगर लखीमपुर में योग द्वारा मधुमेह रोग निवारण शिविर का भव्य समापन कार्यकम सम्पन्न हुआ। मधुमेह निवारण शिविर में पुरुषो सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की । इस संयुक्त कार्यक्रम में महिला जिले की प्रधान अर्चना श्रीवास्तव,संगठन मंत्री डा ०सुशीला सिंह सहित ने अपनी पूरी टीम के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा संरक्षक सेवक सिंह अजमानी,प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा,जिला मंत्री शिवराम वर्मा एवम्  पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान द्वारा निःशुल्क

ब्लडप्रेशर,शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। निर्धारित आसन,प्राणायाम, ध्यान को विशेषज्ञों  ने बारी बारी से विधिवत संपन्न कराया।सभी अधिकारियों ने शिविर को विभिन्न विषयों पर संबोधित भी किया।            
इसके अतिरिक्त युवा संस्कार निर्माण शिविर जो श्री भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज कमलापुर में चल रहा था । 5 दिवसीय   शिविर में विद्यालय के बच्चो को  संबंधित योगासन सिखाए  व करवाए गए  । बच्चो ने इन 5 दिवसीय योग से क्या सीखा,इसकी परीक्षा संस्थान के  अधिकारियों द्वारा ली गई ।  भारतीय योग संस्थान द्वारा सभी बच्चों को एवम् विद्यालय स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।  शिविर दौरान बालिकाओं में सोनम भारतीय,अंशिका भारतीय वंशिका गौतम,निधि, व महक तथा अनूप कुमार वर्मा ने विशेष भूमिका निभाई । 
कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान से प्रांतीय प्रधान नरेश चंद वर्मा , जिला प्रधान  रमेश कुमार वर्मा*एड०*जिला मंत्री  शिव राम वर्मा , क्षेत्रीय प्रधान   शिविर प्रभारी  राम बहादुर मित्रा अरविंद वर्मा,क्षेत्रीय प्रधान ,प्रेमपाल वर्मा क्षेत्रीय प्रधान,सह मीडिया प्रभारी  शशिकांत श्रीवास्तव, विद्यालय परिवार से  प्रबंधक बांकेलाल गौतम, प्रधानाचार्य परिक्रमा प्रसाद  सहित  समस्त  अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।।जिला प्रधान द्वारा विद्यालय प्रबंधन तथा स्टाफ को एवम् योग परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद /आभार व्यक्त किया गया,तथा निकट भविष्य में ऐसे अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई ।
विद्यालय प्रधानाचार्य  ने भारतीय योग संस्थान के सभी अधिकारियों का इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आभार सहित उपहार भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *