भाजपा सरकार में पेपर लीक होता है
भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है
संडीला / हरदोई मिश्रिख लोकसभा से सपा प्रत्याशी संगीता राजवंशी के पक्ष में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा चुनाव में बीजेपी का सफाया होने जा रहा.
बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए उन्होंने कहा की बीजेपी वाले संविधान खत्म करना चाहते है अभी राशन फ्री दे रहे है उसके बाद महंगाई को बढ़ा देंगे 2014 से लेकर 2019 तक भाजपा सरकार ने कई वादे किए परंतु उन वादों पर खड़ी नहीं उतरी उन्होंने कहा की एक जुमलों की सरकार है ।इनको जनता बदलने का काम करेगी इन्होंने फौज की नौकरी 4 साल की कर दी किसी को क्या पता था ये हवाई अड्डे बेच देंगे किसी को पता था ये बंदरगाह बेच देंगे, क्या किसी को पता था आधी रात में नोटबंदी होगी वैक्सीन कंपनी से भी इन्होंने पैसा वसूला.
इस सरकार ने लोगों की फ्री वैक्सीन लगाई, सरकार गरीबों का फ्री इलाज भी कराए, इन्होंने बड़े बड़े उद्योगपतियों से चंदा वसूला, ये महंगाई चंदा वसूलने की वजह से है, बड़ी बड़ी कंपनियां मुनाफा कमा रही है ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार गरीब मजलूमों किसानों के साथ नहीं है उद्योगपतियों के साथ है उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है किसानों का कर्ज नहीं माफ करती है उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष किया उन्होंने कहा भाजपा सरकार में किसान आंदोलन कर रहा था तो लगभग एक हजार किसान मौत के मुंह में चला गया।
अंत में उन्होंने कहा की संडीला में फैक्ट्री लगाई गई है उसमे 50 प्रतिशत संडीला के लोगों को कार्य दिया जाएगा ।
मंच पर नही दिखे कांग्रेसी नेता
सपा प्रमुख के आने पर मंच पर कांग्रेस नेता के न होने की चर्चा का विषय बनी हुई है वैसे तो इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं परंतु कांग्रेस नेताओं को दर्दनाक कर चुनाव लड़ना समझ से परे है ।
कार्यक्रम में पत्रकारों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भीड़ को देखकर गदगद हो रहे थे ।
मंच पर प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश वर्मा टिल्लू भैया, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी ,मनोज राजवंशी ,संडीला नगर पालिका के अध्यक्ष रईस अंसारी ,अमान खान अकील अंसारी , मुकेश यादव , अभिषेक दिक्षित , मुकेश यादव आदि कई नेता मौजूद थे ।