• May 2, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 

हरदोई अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सातवें सीज़न का आयोजन 20 मई से 20 जून तक किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को कार्यशाला सा अनुभव देकर उनकी प्रतिभा को आकार देना है। सर्कुलर रोड स्थित एक लॉन में आयोजित पोस्टर लॉंचिंग कार्यक्रम में समिति के बैनर तले होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि 20 मई से 20 जून तक विभिन्न वर्गों में नृत्य, गायन, एक्टिंग, रील मेकिंग, फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग, चित्रकला, मेहंदी व भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिनके माध्यम से विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी घर बैठे ही प्रतिभाग कर पाएंगे। गायन, नृत्य व मॉडलिंग प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों का रुझान देखते हुए वरिष्ठ वर्ग भी बनाया गया है। प्रत्येक प्रतियोगिता में निर्णायक उस विधा के जानकार प्रतिष्ठित लोग ही रहेंगे ताकि प्रतिभागियों को उनसे मिलने वाली जानकारी से अधिकाधिक लाभ मिल सके। प्रतियोगिताओं में 20 मई तक रजिस्ट्रेशन के द्वारा प्रवेश लिया जा सकता है। इस मौके पर अविनाश मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, दीपक कपूर, रविकिशोर गुप्ता, श्यामजी मिश्रा, इला द्विवेदी, कालिन्द्री वैश्य, अभिषेक द्विवेदी, खुशबू टंडन, पारुल तिवारी, नवल किशोर, महेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *