• May 5, 2024
  • kamalkumar
  • 0



रायबरेली, पासी समाज की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय सेना के अध्यक्ष संजय पासी के नेतृत्व में स्थानीय राही पर्यटक आवास गृह में सम्पन्न हुई।  बैठक में समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने एक स्वर में कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल अपनी चरम सीमा पर है, सभी दल लोक-लुभावने वादे करने को बेकरार है, जनपद का इतिहास साक्षी है कि रायबरेली लोकसभा निर्वाचन में पासी समाज ने जिसको चाहा उसके सिर पर ताज बंधा है, किन्तु हर बार की तरह वह राजनैतिक रूप से उपेक्षित हो जाता है।  समाज में एक से बढ़कर एक शूरवीरों ने जन्म लिया है, किन्तु राजनेता मात्र अपनी उपेक्षाओं को पूर्ण कर चुनाव समाप्त होते ही समाज को हेय दृष्टि से देखने लगते हैं, किन्तु अबकी बार ऐसा नहीं होगा, जो भी दल हमारे शूरवीर महापुरूषों एवं समाज को उचित सम्मानजनक स्थान देगा, समाज उसी का समर्थन करेगा, इस हेतु सभी ने राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी को अधिकृत किया कि वे राजनैतिक दलों के सम्पर्क में रहें और अपने समाज को सम्माजनक स्थान प्रदान करने वाले दल का खुलकर समर्थन करें।  बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधान राजाराम पासी ने कहा कि संजय पासी ऊर्जावान व्यक्ति हैं, समाज के दबे-कुचले लोगों की दिल से मदद करते हैं, हम सब इनके नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हैं।  पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी ने कहा कि अब समय आ गया है अब हम उपेक्षित नहीं रहेंगे, जो हमारे समाज को, हमारे महापुरूषों केे सम्मान की बात करेगा, हम सब उसी के साथ रहेंगे।  श्री पासी ने कहा कि रायबरेली में स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) का नामकरण समाज के वीर शिरोमणि महाबली बीरा पासी के नाम से किया जाय तथा एम्स प्रांगण में महाबली बीरा पासी की भव्य मूर्ति स्थापित की जाए जिसका उपस्थित सदस्यों ने खुलकर समर्थन किया।  
इस अवसर पर मुख्य रूप से गंगा प्रसाद पासी, मिश्रीलाल पासी, अंकित पासी, अभिषेक पासी, सचिन पासी, साहिल पासी, विनोद पासी, विजय पासी, अमित पासी, सोनू पासी, पुनई पासी, रामलाल पासी, रामफेर पासी, शैलेन्द्र पासी, उमेश पासी, शीतलादीन रावत, प्रमोद पासी, पूर्णमासी पासी, मोनू पासी, बबलू पासी, संदीप पासी, राजेन्द्र पासी, सतीश पासी, राममिलन पासी, शिवलाल पासी, राम विलास पासी, रामलाल पासी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
– समाज के महापुरूषों को सम्मान देने वाले दल के साथ रहेगा पासी समाज
– एम्स का नामकरण महाबली बीरा पासी के नाम पर करने की हुई मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *