
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के 10 मेधावी छात्रों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन प्रतिभाशाली छात्रों में अक्षित सिंह, अंकित ठाकुर, आदित्य द्विवेदी, नवनीत सिंह, शिवालिक कुशवाहा, शारव विश्वास, कुशाग्र वर्मा, साहित्य श्रीवास्तव, नरियम और इब्रार बबरक शामिल हैं।
सीएमएस संस्थापक-निदेशक भारती गांधी ने सभी विजेता छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी सीएमएस के हेड ऑफ कम्युनिकेशन ऋषि खन्ना ने दी।
ऋषि खन्ना ने बताया कि इस ओलंपियाड का आयोजन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया। सीएमएस छात्रों ने इसमें शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया कि वे न केवल अकादमिक रूप से बल्कि विज्ञान की सोच में भी अग्रणी हैं।
ऋषि खन्ना ने बताया कि सीएमएस में छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैश्विक सोच के साथ तैयार किया जाता है। इसके चलते छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।