Something happened in the public hearing, you will be shocked to know!
  • August 6, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना। जन सुनवाई में कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। पात्रों का वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन हेतु मौके पर ही पंजीकरण कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आज कुल 02 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई के दौरान ही 232 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पैमाइश व अंश निर्धारण के प्रकरणों के निस्तारण में देरी न की जाये। भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये। जन सुनवाई के दौरान पवन मिश्रा नाम के एक दिव्यांग युवक को दुकान संचालन योजना से आच्छादित कराया गया। वेद प्रकाश व उनकी पत्नी का वृद्धावस्था पेंशन हेतु पंजीकरण कराया गया। एक महिला कीर्ति जिनके पति का देहांत हो चुका है के दो बच्चों को बाल सेवा योजना से आच्छादित कराया गया। जिलाधिकारी ने उनको कृषक दुर्घटना बीमा योजना योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *