
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बस्ती : रक्षाबंधन पर्व पर जिले में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए एएसपी बस्ती ओपी सिंह ने शुक्रवार को सभी पुलिस अधिकारियों के साथ गूगल मीटिंग की। इस बैठक में सभी सीओ, थाना प्रभारी (SHO), उपनिरीक्षक (SO) और चौकी प्रभारियों ने हिस्सा लिया। एएसपी ने त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस अड्डों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर तुरंत कार्रवाई करने और गश्त को बढ़ाने के लिए प्लान तैयार रखा जाए। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा हेल्पलाइन नंबरों को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए। एएसपी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी समय पर एवं मुस्तैदी से निभाएं।