
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज नवीन मंडी स्थल में सुबह घंटा बज गया आढती और व्यापारियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और संरक्षक नरेश अग्रवाल के निर्देश पर व्यापार भवन से पुन: 3 वर्षों के लिए श्यामा कुमार गुप्ता टीटू को अनवरत अध्यक्ष, संजय गुप्ता एवं हरिश्याम गुप्ता पीलू को महामंत्री, कौशिक गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रावेन्द्र गुप्ता को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रजनीश गुप्ता को वरिष्ठ मंत्री,ऋषि गुप्ता कनिष्ठ मंत्री व सूरज गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर पुनः 3 वर्ष के लिए बनाए जाने की घोषणा की गई इस ताजपोसी का व्यापारियों ने स्वागत किया बताया जाता है कि वैश्य शिरोमणि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने यह निर्णय लेते हुए चुनाव समिति को निर्देश दिए थे की मंडी में इस बार चुनाव नहीं होंगे और श्यामा कुमार गुप्ता टीटू 3 वर्षों के लिए पुनः अध्यक्ष बनाए जाएंगे श्री अग्रवाल के निर्देश पर चुनाव समिति ने आज मंडी में घंटा बजाकर को बर्तमान व्यापार मंडल को पुनः 3 वर्ष के लिए घोषित कर दिया।