
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राज्य मद्य निषेध, उ0प्र0 के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने हेतु प्रयास भजन कीर्तन पार्टी द्वारा त्रिलोक चन्द्र इन्टर कालेज एवं रोडवेज बस अड्डा पर नशा मुक्ति के संबंध में गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी अध्यापक, छात्रों तथा निगम के प्रभारी व उपस्थित यात्रियों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम उपस्थित लोगों को हाथ उठाकर नशा न करने की शपथ दिलायी गयी।