Board meeting concluded in Nagar Panchayat Bhira, action plan prepared for development works
  • September 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पंचायत भीरा में पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चारु संजय शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश शुक्ला की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास एवं जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़कों के रख-रखाव, नाली निर्माण तथा नगर में जनसुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत प्रतिबद्ध है तथा जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु हर संभव कदम उठाए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी ने भी बैठक में लिए गए निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। बैठक में पथप्रकाश व विद्युत तारों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में 20-20 खंभे लगाने, डस्टबिन की स्थापना, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य मुद्दों पर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में वार्ड सभासदगण, नगर पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *