Under Operation Raksha, girl students visited the police station and received information about law and security.
  • September 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : मिशन शक्ति फेज-5 के विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार को ऑपरेशन रक्षा के तहत थाना क्षेत्र की छात्राओं को थाना भ्रमण कराया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक गोला के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक अपराध के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने छात्राओं को थाने के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी घटना की सूचना पर थाने में आने पर किस प्रकार कार्रवाई की जाती है। इस दौरान उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर—112, 1090, 1076, 102, 108, 1078, 1930 और 101—की जानकारी दी गई।

छात्राओं को छेड़छाड़ से बचाव, साइबर अपराध, मोबाइल गेम की लत, फर्जी कॉल व लॉटरी ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। इसके साथ ही राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ—की जानकारी भी दी गई। साथ ही पास्को एक्ट के प्रावधानों से भी उन्हें अवगत कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक अपराध, महिला उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल, विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *