Two-day cluster level sports competition concluded by Mera Yuva Bharat Lakhimpur Kheri
  • October 11, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में तरूणोदय यूथ क्लब द्वारा कृषक समाज इंटर कॉलेज, गोला में 10 एवं 11 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कौशल किशोर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि 1969 के नेशनल चैंपियन श्री अटवाल, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य लखपत भारती, एडवोकेट आनंद और डॉ. अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. कौशल किशोर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पढ़ाई के साथ खेल भी उतने ही आवश्यक हैं, क्योंकि खेल व्यक्ति को आत्मविश्वासी, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री अटवाल ने कहा – हेल्दी माइंड के लिए हेल्दी बॉडी जरूरी है, और यह केवल नियमित खेलकूद से ही संभव है। 

प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में अयान बेग प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय एवं रामानुज तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में लवी शर्मा ने प्रथम, सृष्टि वर्मा ने द्वितीय और शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद (बालक वर्ग) में शिवम कुमार प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय एवं अभिषेक कुमार तृतीय रहे। बैडमिंटन (बालिका वर्ग) में शिफा विजेता एवं रिंकी उपविजेता रहीं। कबड्डी बालक वर्ग में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला विजेता एवं गोला क्लब गोला उपविजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में रन स्पोर्ट्स अकैडमी गोला विजेता एवं कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में कपिल वर्मा, सरोज वर्मा, सुमित कुमार यादव, मनीषा, रागिनी एवं आबिद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन युवा स्वयंसेवी संदीप कुमार वर्मा ने किया, जिन्होंने युवाओं को तनावमुक्त जीवन के लिए खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी। संचालन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार, विनय वर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ी आगामी 16 अक्टूबर को लालपुर स्टेडियम, लखीमपुर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *