A meeting was held in Jalalpur regarding the problems of fishermen.
  • September 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : ग्राम जलालपुर, ब्लॉक बांकेगंज स्थित पंचायत भवन में रविवार को मत्स्य कल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मत्स्य पालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कनौजिया ने की जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री गिरजा शंकर ‘कल्पन कवि’ ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में पट्टाधारक उपस्थित रहे। इस दौरान मत्स्य पालन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से एक नौ सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर शासन–प्रशासन तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपेक्षा जताई कि माननीय मुख्यमंत्री जी मत्स्य पालकों की समस्याओं पर ध्यान देकर समाधान कराएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक आगामी 06 अक्तूबर 2025 को ग्राम सिकंदराबाद, ब्लॉक कुम्भी, जिला लखीमपुर खीरी में आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कनौजिया, महामंत्री गिरजाशंकर कश्यप ‘कल्पन कवि’, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार कश्यप, सचिव राज कुमार के साथ पदाधिकारी राजेश कुमार, सुशील कुमार शर्मा, मोतीलाल, नैपाली, राधेश्याम, मूलचंद, सूरज, रामगोपाल कश्यप सहित तमाम पट्टाधारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *