A social worker came to know about the condition of the burnt child and provided financial help.
  • September 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : पलिया नगर के बाजार मोहल्ले स्थित रामगोपाल नेकीराम स्कूल में आया का कार्य करने वाली प्रेमावती का 6 वर्षीय पोता अभय (कान्हा) कुछ दिन पूर्व पटाखा फटने से गंभीर रूप से झुलस गया था। हादसे में मासूम का चेहरा और एक हाथ तथा शरीर  झुलस गया था । गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां वह कई दिनों से भर्ती है और उपचार चल रहा है। आज समाजसेवी आलोक मिश्रा भइया लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुँचे और बच्चे का हालचाल जाना। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। साथ ही डॉक्टरों से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात की और ईश्वर से मासूम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *