
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सीएसएन महाविद्यालय के संस्थापक बाबू मोहनलाल वर्मा की जयंती रविवार को महाविद्यालय में मनाई गई। प्राचार्य प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह ने उनके जंगे आजादी में संघर्ष की चर्चा करते हुए उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ व युगपुरुष बताया। पूर्व प्राचार्य प्रो नरेश चंद्र शुक्ला ने उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताया।
प्रो अखिलेश वाजपेई ने शिक्षा, राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में उनके किये कार्यों की सराहना करते हुए नगर में स्थित राम बाजपेई विद्यालय, सी.एस. एन महाविद्यालय आदि अनेक शैक्षिक संस्थानों का उन्हें संस्थापक बताया।
अनमोल शुक्ला, शाइस्ता बानो, हर्ष मिश्रा, कृतार्थ पाठक, शत्रुघ्न पांडे, समीक्षा तिवारी आदि छात्र -छात्राओं ने उनसे संबंधित गीत व विचार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उनके सुपौत्र प्रभात वर्मा, अतुल मिश्रा, एड. सुरेश वर्मा,प्रो पुष्पा रानी गंगवार, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ दीपक कुमार राय, राकेश सिंह,कुश कुमार मिश्रा, माया प्रकाश, आशुतोष सिंह, अरविंद सिंह, संतोष, विवेक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।