
स्थानीय नागरिकों ने समाचार माध्यम का जताया आभार
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : एक कहावत है कि “जब तक बच्चा रोता नहीं तब तक माँ भी दूध नहीं पिलाती” जो कि यहां चरितार्थ होती है! स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और 5 अगस्त के राष्ट्रीय प्रस्तावना समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और टूटी पुलिया पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है जिससे स्थानीय लोगों ने राहत क़ी सांस ली! आपको बताते चले कछौना से गौसगंज (कलौली गांव से पहले) संपर्क मार्ग जो कि कई गांव व कस्बे को जोड़ते हुए आगरा एक्सप्रेस वे व अन्य जनपदों को भी जाता है! इस पर डबल नहर के पुल की रेलिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी थी और सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे व झाड़ियां हो गई थी! जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों ने कई बार शासन प्रशासन से की थी परंतु कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका! इस पुल से स्कूली वाहन, एंबुलेंस, ट्रैक्टर, ट्रक, बस और सैकड़ों निजी वाहनों का प्रतिदिन आमागमन रहता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने का हमेशा डर बना रहता है! यह पुल मार्ग काफी सकरा और तीव्र मोड वाला भी है! यह निर्माण खंड 2 बिलग्राम लोक निर्माण खंड हरदोई के अंतर्गत आता है!
मरम्मत कार्य शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों ने समाचार माध्यम, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आशा है कि निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा और हम सभी नागरिक सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे!