Max Eye Clinic and Optical Center inaugurated in Malpur
  • August 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : सनशाइन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ट्रस्ट के संचालक एवं जाने माने समाजसेवी मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशल वर्मा ने बिजुआ इलाके के मालपुर चौराहा अलीगंज रोड के पास नए खुले मैक्स आई क्लीनिक एवं ऑप्टिकल सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर कौशल वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिक संसाधनों के साथ इनकी सेवाओं को ग्रामीण एवं कस्बाई स्तर तक पहुंचाने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह सेंटर जरूरतमंद ग्रामीण सेवाओं का माध्यम बनेगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। मैक्स आई क्लीनिक एवं ऑप्टिकल सेंटर के संचालक डॉक्टर आदित्य कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशल वर्मा का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। इस मौके पर सेंटर के संरक्षक अनुपम कुमार वर्मा, प्रभात बाजपेई रुद्र, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुज सिंह, इंजीनियर अभिषेक वर्मा, सुमित वर्मा एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। डॉक्टर आदित्य कुमार वर्मा ने बताया कि इस सेंटर में आधुनिक संसाधनों के साथ आई और ऑप्टिकल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉक्टर कौशल वर्मा और डॉक्टर आदित्य कुमार वर्मा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *