
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पंचायत भीरा में विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 कार्यक्रम के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत भीरा की अध्यक्षा चारु शुक्ला, नगर पंचायत के सभी सभासदगण एवं कार्यालय के कर्मचारीगण समय से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं वक्तव्यों को सभी प्रतिभागियों ने ध्यानपूर्वक सुना और कार्यक्रम के संकल्प को सफल बनाने का निश्चय किया।