Mission Shakti 5.0 – Talking about rights becomes an inspiration
  • September 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : हक की बात, जिलाधिकारी के साथ -मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुरुवार को वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के सशक्तिकरण और अधिकारों की चर्चा का मंच सजा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, राज्य महिला आयोग सदस्य सुजाता कुमारी, सीडीओ अभिषेक कुमार एवं एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का संदेश दिया।कार्यक्रम का सफल संयोजन डीपीओ लवकुश भार्गव ने किया। इस दौरान घरेलू हिंसा प्रभावित, निराश्रित और समझौते के बाद नए सिरे से जीवन जी रही महिलाओं को “मिशन शक्ति स्पेशल सीएसआर किट” वितरित की गई। किट पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। डीएम ने कहा- शासन महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि शासन-प्रशासन महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृत्व वंदना योजना और कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके जरिए महिलाओं व बेटियों को नई ताकत मिल रही है। डीएम ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने हक और अधिकारों के प्रति सजग रहें तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से न हिचकें। सुजाता कुमारी ने कहा- योजनाओं से मिल रही नई ताक़त राज्य महिला आयोग सदस्य सुजाता कुमारी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 महिला सशक्तिकरण का बड़ा अभियान है। बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला, कन्या सुमंगला और वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाएं महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा, पोषण और आत्मनिर्भरता दे रही हैं।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि नारी के सशक्त होने से ही परिवार, समाज और राष्ट्र मजबूत होगा। वहीं, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने महिलाओं को अपने कानूनी अधिकार जानने और जागरूक रहने पर जोर दिया।

प्रेरक दास्तान – प्रशासन की सुलह ने जोड़ी टूटी डोर

कार्यक्रम में रोशनी नामक महिला ने अपने अनुभव साझा किए। कपड़े प्रेस करने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते पति लालू से अलगाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन प्रशासन की पहल से दोनों का रिश्ता फिर से जुड़ गया। रोशनी ने कहा-अब हम हंसी-खुशी साथ रह रहे हैं, पति-पत्नी को हमेशा प्यार और समझदारी से रहना चाहिए। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कुसुम गुप्ता, नीति गुप्ता एवं अधिवक्ता अंजना पांडे ने महिलाओं को कानूनी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *