“सीतापुर के मछरेहटा क्षेत्र में भारासेनी मंदिर की आठ मूर्तियाँ अज्ञात तत्वों ने खंडित कर दीं। कस्बे में तनाव, व्यापारियों ने बंद किया बाजार, पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति। जांच तेज, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन।”
सीतापुर। मछरेहटा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ भारासेनी मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से लगभग आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला।
करीब 300 वर्ष पुराना यह ऐतिहासिक मंदिर ग्रामीणों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। भिठहरा निवासी रामसागर पाण्डेय ने कुछ वर्ष पहले इसका जीर्णोद्धार कराकर मंदिर को भव्य स्वरूप दिया था। सुबह मंदिर की साफ–सफाई के दौरान पुजारी रामकिशोर तिवारी ने मूर्तियाँ टूटी देख तुरंत पदाधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीओ मिश्रिख कपूर कुमार और एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र कुमार मिश्र भी पहुंच गए।
इसी बीच कस्बे के हिंदू–मुस्लिम व्यापारियों ने आपसी एकता दिखाते हुए एक साथ दुकानें बंद कर दीं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। घटना के समय मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय पाए गए। ग्राम प्रधान के अनुसार कैमरों के रिचार्ज के लिए पैसा दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने रिचार्ज नहीं कराया।
तनाव बढ़ते देख खैराबाद–मछरेहटा–नैमिषारण्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे बजरंग दल प्रदेश सह–संयोजक महेंद्र पाण्डेय द्वारा प्रशासन से हुई संतोषजनक वार्ता के बाद खुलवाया गया।
उधर कस्बे में ही स्थित फूलमती मंदिर में भी मूर्ति खंडित होने की खबर मिली, जिससे माहौल और संवेदनशील हो गया। एडिशनल एसपी (साउथ) दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया। पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है। लोगों के चेहरों पर तनाव और भय साफ दिखाई दे रहा है।
मंदिर के जीर्णोद्धार कराने वाले रामसागर पाण्डेय ने घटना पर व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कठोर दंड मिलेगा और सभी के सहयोग से जल्द नई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा, और मामले की जांच तेज कर दी गई है।
देश-दुनिया से जुड़ी राजनीतिक और सामयिक घटनाओं की विस्तृत व सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना मीडिया के साथ बने रहें।
















































































































































































































































































































































































































































































































































































































