SP delegation receives grand welcome at Chandigarh airport
  • September 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  खीरी : पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में सपा के सचेतक धर्मेंद्र यादव, धौरहरा से सांसद आनंद भदौरिया, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री महबूब अली, पंजाब प्रभारी कुलदीप सिंह भुल्लर, प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल बालग्गन, चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव सहित अन्य नेता शामिल रहे। एयरपोर्ट से समराला पहुँचने पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। लुधियाना स्थित पंजाब ट्रेड सेंटर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज ऊँट के मुँह में जीरे के समान है। उन्होंने माँग की कि पंजाब को मुख्यधारा में लाने और पीड़ितों को राहत देने के लिए कम से कम 50 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि अनाज उत्पादन में पूरे देश को संबल देने वाला पंजाब आज बाढ़ की मार झेल रहा है और केंद्र सरकार का यह सौतेला रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। भदौरिया ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने राहत कार्यों में भागीदारी की है, वह ऐतिहासिक और सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करेगा और नुक़सान की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगा, जिसके आधार पर सपा की ओर से और अधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल के साथ क्रांति कुमार सिंह, गुरदेव सिंह, सरदार बलवीर सिंह, राजेश यादव, अनुज सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *