The board meeting concluded at Nagar Panchayat Bhira, discussing issues of development and public interest.
  • September 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पंचायत भीरा में आज नगर पंचायत अध्यक्ष चारु संजय शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश शुक्ला की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर क्षेत्र के विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़कों के रखरखाव, नाली निर्माण तथा नगर में जनसुविधाओं के विस्तार जैसे बिन्दुओं को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20-20 खंभे लगाए जाने, डस्टबिन की स्थापना, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य कार्ययोजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर सहमति बनी।

नगर पंचायत अध्यक्ष चारु संजय शुक्ला ने कहा कि नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पंचायत प्रतिबद्ध है और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वहीं अधिशासी अधिकारी दिनेश शुक्ला ने बैठक में लिए गए निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। बैठक में सभी वार्डों के सभासदगण, नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *