Senior BJP leader Rajesh Pathak reached the court of Mata Maan Devi carrying the Devi flag
  • August 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : शत चंडी  महायज्ञ को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक अपने सहयोगियों को साथ लेकर अपने निज निवास से माता की ध्वजा लेकर माता मानदेवी दरबार में पहुंचे किया पूजन अर्चन । मल्लावां स्थित श्यामपुर माता श्री मान देवी के दरबार में शत चंडी यज्ञ का आयोजन हो रहा है। आज दिनांक 25/08/25 को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अग्रज भाजपा नेता राजेश पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवी ध्वजा को अपने निज आवास से उठाकर माता मान देवी मंदिर तक लेकर पहुंचे। इस अवसर पर चलते रास्ते में माता के संगीत घंटे, घड़ियाल, शंख बजते रहे।मंदिर परिसर में पहुंचने के उपरांत राजेश पाठक सहित सभी माता के भक्तों ने माता के मंदिर में चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।यज्ञ आचार्य राजेश मिश्रा ने पूजन की तैयारी की राजेश पाठक ने मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पंचांग पूजन व वेदी पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा आचार्य राजेश मिश्रा ने कराया। इस अवसर पर अन्य आचार्य भी मौजूद रहे आचार्यों में गुरुदेव अग्निहोत्री, आचार्य मोहित देव शास्त्री,आचार्य सुभाष मिश्रा आचार्य दिवाकर मिश्रा मौजूद रहे। यह कार्यक्रम 25 तारीख से आरंभ होकर 31/08/ 2025 को भव्य भंडारे व कन्या भोज के साथ समाप्त होगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे कोषाध्यक्ष चंद्रदेव अग्निहोत्री व प्रकाश चंद्र गुप्ता महामंत्री मनोज अग्निहोत्री सदस्यों में पदुम पाठक, विकास पाठक, जितेंद्र पाठक, संदीप मिश्रा, मुरारी मिश्रा, अभिनव मिश्रा, संदीप पाठक ,आकाश द्विवेदी ,अनुज शुक्ला,अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। ध्वजा फेरी में मौजूद रहने वालों में आचार्य चंद्र कुमार पाठक  नितिन गुप्ता मनीष सोनी अरविंद वर्मा, आकाश यादव, श्यामू यादव, आशीष गुप्ता, संतोष शुक्ला महेश श्रीवास्तव धीरज श्रीवास्तव राधा मोहन वर्मा, छोटे,सागर पाठक ,गोपाल सोनी सुजीत द्विवेदी तथा माता के सभी भक्तगण मंदिर परिसर में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *