
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर में आयोजित हो रहे श्री गणेश महोत्सव के पंचम दिवस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरू नागौरी की पार्टी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया! रंग बिरंगे पारंपरिक परिधान, आभूषण और संगीत पर कलाकारों ने नृत्य कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया! कार्यक्रम में घूमर, मटका व चकरी नृत्य की अद्भुत झलक देखने को मिली! पूनम सपेरा की चकरी डांस पर पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा!
राजस्थान की लोक संस्कृति की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को लोक नृत्य क़ी वास्तविकता से परिचित कराया! नृत्य के साथ-साथ कलाकारों ने ऐसे करतब दिखाएं जिससे दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाते नजर आए!
भारी बारिश के बावजूद भी दर्शक अपनी जगह से नहीँ हिले हालांकि कमेटी द्वारा वर्षरोधी टेंट लगाया गया था परंतु भारी भीड़ के कारण पंडाल परिसर कम पड़ गया! राजस्थानी लोक नृत्य कार्यक्रम के प्रयोजक पप्पू गुप्ता रहे!
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता का वातावरण पैदा करते हैं, जिसमें हर किसी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए व बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए!
नगर पंचायत के अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ‘पंकज’ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कला व संस्कृति को बढ़ावा देते हैं! यह कार्यक्रम निरंतर भविष्य में और भी व्यापक रूप में आयोजित होता रहेगा!
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला मंत्री अजय शुक्ला, क्रेन समिति अध्यक्ष रंजीत सिंह, आचार्य रामशंकर शुक्ल सहित हजारों प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी से मंगल की कामना की!