
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल एवं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सुंदरबल नेत्र जाँच केंद्र पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के साथ बीडीसी सदस्य, महिला समूह, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यशाला में विपिन पांडेय ने डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे अंधता निवारण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई एवं पीलीभीत जिलों में घर-घर नेत्र जाँच अभियान चला रही है, जिससे समुदाय में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। संस्था द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर भी नेत्र स्वास्थ्य को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अंधता निवारण में सहयोग देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
समीर अली ने उपस्थितजनों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति शपथ दिलाई कि हर व्यक्ति अपने परिवार के सभी सदस्यों की आँखों की जाँच अवश्य करवाए, ताकि निवारणीय अंधता मुक्त ग्राम का लक्ष्य साकार हो सके। संस्था के समन्वयक पवन कुमार ने आँखों से जुड़ी आम समस्याओं एवं उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि संस्था की टीम ग्राम-ग्राम जाकर नेत्र जाँच अभियान में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।कार्यक्रम में सोफिया ने कहा कि हमें “हर घर, हर जन की नेत्र जाँच” के संकल्प को पूरा करने के लिए तत्पर रहना होगा। आयोजन को सफल बनाने में विनय, पूजा और सोफिया का विशेष सहयोग रहा।