
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना फरधान पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त अम्बेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी बरखेरवा, थाना फरधान, जनपद खीरी को मु.अ.सं. 403/2025 धारा 108 बीएनएस में वांछित होने पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेश नारायण तिवारी, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल गोविन्द कुमार शामिल रहे।