
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की गुलाब विहार कॉलोनी में दीपावली के दिन चोरों ने एक शिक्षक दंपति के घर में धावा बोलते हुए करीब 20 लाख रुपये के नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय दंपति अपने पैतृक गांव दीपावली मनाने गए थे। गुलाब विहार कॉलोनी निवासी अंजली वर्मा मंझनपुर डाइट मैदान में तैनात हैं जबकि उनके पति धनंजय वर्मा जिले के आधार क्षेत्र में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। दीपावली के दिन दोनों परिवार सहित चरवाहा थाना क्षेत्र के पिपरी पहाड़पुर स्थित अपने पैतृक गांव गए थे। मंगलवार देर रात जब दंपति घर लौटे तो मुख्य गेट और दो कमरों के ताले टूटे मिले तथा घर का सामान बिखरा हुआ था।अंदर जाकर देखने पर दो अलमारियों से नकदी और कीमती जेवरात चोरी होने की जानकारी हुई। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिक्षक दंपति ने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना कोखराज पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।