राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। 17 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी संकल्प शर्मा के साथ परीक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी एक अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी स्तर पर की गई छोटी से छोटी चूक भी अक्षम्य मानी जाएगी। डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्रव्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा से पहले सभी व्यवस्थाओं की भलीभांति जांच कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा, अभ्यर्थियों की सघन तलाशी, तथा सीटिंग प्लान के अनुरूप बैठाने जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
पूर्वाभ्यास और गाइडलाइन का पालन जरूरी : डीएम
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा की गाइडलाइन को अच्छी तरह पढ़ें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना शून्य रहे। हर अभ्यर्थी की आईडी जांचना अनिवार्य होगा, और परीक्षा नियमों का एक भी उल्लंघन पूरी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में ला सकता है। सभी अधिकारी पूर्वाभ्यास के तौर पर केंद्रों का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमी को तुरंत दूर करें। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। स्पेशल सेल को एक्टिव किया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दो पालियों में परीक्षा, हर अभ्यर्थी पर रहेगी नजर
टीजीटी प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक चलेगी। जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 14 और दूसरी पाली में 11 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहली पाली में 5472 और दूसरी पाली में 4608 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल 10,080 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, जिन पर प्रशासन की चौकस निगाह रहेगी।
अधिकारियों को पढ़ाया ‘परीक्षा का पाठ
बैठक की शुरुआत में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और अनिल कुमार रस्तोगी ने परीक्षा की रूपरेखा, समय-सारणी और आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने अफसरों को परीक्षा में उनके उत्तरदायित्व बताते हुए आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा। वहीं आयोग द्वारा नामित समन्वयी पर्यवेक्षक अजित कटियार ने परीक्षा से जुड़ी तकनीकी बारीकियां और प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश समझाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के प्रश्नों का सटीक और सारगर्भित उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। बैठक में डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

































































































































































































































































































































































































































































































































































































































