CMS student becomes gold topper in national competition
  • October 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ :सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-2 के प्रतिभाशाली छात्र विहान श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स प्रतियोगिता में गोल्ड टॉपर का खिताब जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई।

सी.एम.एस. के हेड ऑफ कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 2500 विद्यालयों के 75,000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कठिन प्रतियोगिता में विहान ने अपनी मेंटल मैथ्स, लॉजिकल पब्लिटी, जनरल नॉलेजहैंडराइटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड टॉपर का खिताब अर्जित किया।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने विहान को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने छात्र की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता व समस्या समाधान की गति को विकसित करना है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करता रहता है। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे छात्र विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *