District Magistrate heard 57 complaints in Hardoi, public awareness program was held on women empowerment
  • September 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पैमाइश एवं अंश निर्धारण के प्रकरणों में अनावश्यक देरी न हो। भूमि विवादों के स्थायी समाधान हेतु थाकबंदी मामलों का त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये।

जनसुनवाई में आज एक बच्चे को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया तथा एक व्यक्ति का राशन कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रियंका सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय हरदोई में महिला कल्याण विभाग के हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन एवं वन स्टॉप सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का थीम “Special Awareness and Capacity Building Session on All Women-Centric Schemes and Policies” रहा।

संध्या, जेंडर स्पेशलिस्ट, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन ने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करते हुए विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सुरभि सिंह, केस वर्कर, वन स्टॉप सेन्टर ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महिला-केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में हब के कर्मचारी उजे नजमुल हुसैन अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *