
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर में मिर्जापुर खण्डौआ स्थित गोपबृंद गौशाला पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू गौ माता की पूजा सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर विधायक ने कहा गोवर्धन पूजा केवल एक पर्व नहीं बल्कि प्रकृति पशुधन और मनुष्य के गहरे संबंध का प्रतीक है। गावो विश्वस्य मातरः अर्थात समस्त संसार की माता है के हमारे सनातन धर्म के संदेश को आत्मसात करते हुए हमने आज गौ माताओं को अपने हाथों से चारा खिलाया उनकी पूजा की और गौशाला की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
विधायक होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं अपने क्षेत्र के हर जीव के कल्याण के लिए काम करूँ। गौशालाएँ हमारी संस्कृति का आधार और समाज की अमूल्य धरोहर हैं।
मैं सभी क्षेत्रवासियों से यह आह्वान करता हूँ कि वे केवल पर्वों पर नहीं बल्कि साल भर गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।
हमारी सरकार गौवंश के संवर्धन और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। गौ माता की सेवा ही सच्ची राष्ट्र सेवा है।
आइए हम सब मिलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ और अपने पशुधन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। इस अवसर पर विधायक के पुत्र अभिजीत विक्रम सिंह शानू सिंह राठौर आलोक मिश्रा रामजी सहित गौशाला के कर्मी उपस्थित रहे।