Teej Festival: Creation of folk traditions, celebration of women power under the fragrant shade of culture
  • July 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : तीज के मंगल पर्व पर जब सांझ की वेला ने संध्या दीपों की ज्योति से आलोकित होना प्रारंभ किया, तब खत्री वूमेन फाउंडेशन के द्वारा नगर में एक अनुपम सांस्कृतिक यज्ञ का शुभारंभ हुआ। सजी-संवरी नारियाँ, लोक गीतों की सुमधुर गूंज, मेहंदी की सुगंध और रंगबिरंगे छायाचित्रों-सा यह तीज मेला, नारी गरिमा का सजीव चित्र बन गया।इस भव्य मेले का उद्घाटन नगरपालिका की तेजस्विनी अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव एवं इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल हेड अप्रतिम अवस्थी की धर्मपत्नी नेहा अवस्थी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर हुआ। दीप प्रज्वलन कर प्रभु का आह्वान किया गया, मानो साक्षात देवत्व ने स्वयं आशीर्वचन दिया हो।

तदोपरांत, फाउंडेशन की सौम्य संचालिका समता मेहरोत्रा, वाइस डायरेक्टर ज्योति पुरी, अध्यक्षा प्रीति कपूर सहित समस्त पदाधिकारीगणों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्षा पूजा पुरी और सचिव शिखा धवन के नेतृत्व में मेले का संपूर्ण आयोजन सौंदर्य और सुव्यवस्था की मिसाल बना।

मंच का संचालन, भाव-भंगिमा और विनम्रता से परिपूर्ण साधिका कपूर द्वारा किया गया। वहीं नगर पालिका अध्यक्षा ने तीज के शुभ अवसर पर केक काट कर इस पर्व को और भी मधुर बना दिया।इंडियन बैंक द्वारा संचालित फ्री मेहंदी स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ नारियों ने मेंहदी रचाकर अपने मन की बात हथेलियों पर सजा ली। इस सांस्कृतिक पर्व का प्रारंभ हुआ शिव स्तुति से, जिसे रूपाली शेखर और रति शेखर ने अपनी स्वरांजलि से मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद अध्यक्षा प्रीति कपूर, वाइस प्रेसिडेंट साधिका कपूर, सचिव शिखा धवन, कोषाध्यक्षा सपना मेहरोत्रा और एडिटर रूपाली महेन्द्रा ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति देकर समस्त जनसमूह को तीज की मंगलकामनाएँ समर्पित कीं।पूर्व अध्यक्षाएँ रिचा शेखर, उमा खन्ना एवं अमृता मेहरोत्रा द्वारा आयोजित खेलों ने मेले में जीवन का रंग घोल दिया। छाता सज्जा प्रतियोगिता में शिवानी भल्ला ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से सबका मन मोहा और सम्मानित हुईं।इस अवसर पर अंकुर परमार, असिस्टेंट मैनेजर (इंडियन बैंक) ने IndShakti योजना की जानकारी देकर उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।महोत्सव का समापन लकी शॉप और लकी ड्रा जैसे रोचक आयोजनों से हुआ। जहाँ लकी शॉप की विजेता गीता गुलाटी बनीं, वहीं लकी ड्रा में क्रमशः अंकिता बंसल, ज्योति भल्ला, पूजा श्रीवास्तव, प्रिया महेन्द्रा ने पुरस्कार प्राप्त किए। दो सांत्वना पुरस्कार स्नेहा शेखर और आशी पुरी को मिले।अंत में, भाव-विभोर वातावरण में आयोजकों ने अप्रतिम अवस्थी, नेहा अवस्थी, एवं अंकुर परमार का पुष्पों व स्मृति चिह्नों के साथ आभार प्रकट किया।यह तीज महोत्सव केवल एक मेला नहीं, वरन् एक सांस्कृतिक सर्ग था—जहाँ हर रंग, हर सुर, हर नृत्य और हर मुस्कान, हमारी परंपरा, सौंदर्य और स्त्री-शक्ति की जयघोष कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *