राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
सांडी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत भानापुर जनियामऊ मे हुए उप चुनाव मे अनीता कश्यप के सिर जीत का सेहरा बंधा। उन्होंने अपनी प्रतिद्धदी रेहाना बानो को 282 मतों से हरा दिया । निर्वाचन अधिकारी ने उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया ।
बताते चलें कि भानापुर जनियामऊ की प्रधान उर्मिला देवी की बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिस कारण काफी समय से यह सीट रिक्त चल रही थी। विकास कार्यो में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने उपचुनाव कराने का फैसला लिया था। इस बार मैदान में अनीता कश्यप् व रेहाना बानो मैदान में थी। पहले मतदान के बाद शाम को मतगणना हुई। गांव में कुल 1591 वोटर थे। जिसमें 1308 ने अपने मत का प्रयोग किया । अनीता कश्यप को 775 मत मिले। जबकि रेहाना बानो को 493 मतों से संतोष करना पडा। इस तरह अनीता ने 282 मतों से जीत हासिल की। निर्वाचन अधिकारी आरडी भास्कर ने उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया । इसके बाद समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।

















































































































































































































































































































