केन्द्रीय राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में शयोक सुरंग से देश भर में सीमा सड़क संगठन द्वारा पूर्ण की गई 125 परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए उनको लोकार्पित किया। जिनमें पुंछ जिले की मंडी तहसील के दूरदराज के गांव खेत में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शून्य रेखा पर स्थित CRPF डोक तक सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई 4.800 मीटर लम्बी सड़क भी शामिल है।
इस उपलक्ष में सीमा सड़क संगठन 79 आर सी सी की तरफ से गांव खेत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रशासनिक, सैन्य, सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता 79 आर सी सी के ओ सी आशीष रंजन ने की जबकि जिला विकास उपायुक्त पुंछ अशोक कुमार शर्मा इसके मुख्य अतिथि रहे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वर्चुअली उद्घाटन में भाग लिया।















































































































































































































































































































































































































































































