राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा झारखंड व महाराष्ट्र के अलावा यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित करने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
इसके अलावा यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी कमल खिलना तय है। लोगों का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है। जिसकी वजह है कि लोगों को पीएम की जनकल्याणकारी योजनाएं भा रही हैं। मिल्कीपुर सीट को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि उस सीट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही मिल्कीपुर सीट पर चुनाव होना संभव हैै।