• October 24, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार में भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अलग-अलग जिलों में रैलियां करेंगे. मोदी कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि शाह बक्सर और सीवान में जनसभाएं करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार का दिन बीजेपी के लिए बेहद अहम होने जा रहा है. जब पार्टी के तीनों शीर्ष चेहरे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक साथ बिहार की धरती से चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को देंगे श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. यह वही भूमि है, जहां से समाजवाद और जनसेवा की मिसाल माने जाने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम जुड़ा है. पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे, इसके बाद समस्तीपुर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी सभा औद्योगिक नगरी बेगूसराय में होगी. इन दोनों रैलियों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने और विपक्ष पर जोरदार हमला करने की तैयारी है.

कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे पीएम मोदी

भाजपा नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की ये सभाएं सिर्फ चुनावी रैली नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का माध्यम होंगी. मंच से मोदी विकास, सुशासन और केंद्र की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे, साथ ही नीतीश कुमार नेतृत्व वाले एनडीए सरकार के कामकाज को मजबूती देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *