राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। सीतापुर के पवन सिंह चौहान जी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति का सभापति मनोनीत किया गया है। उनके सभापति बनने पर सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, हरदोई व बाराबंकी जिले सहित यूपी तमाम अन्य जनपदों से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बताते चलें कि बख़्शी का तालाब स्थित सुप्रसिद्ध एसआर ग्रुप के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने उप्र के विधान परिषद की विभिन्न समितियों में सदस्य के रूप में ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया है। साथ ही, उन्होंने विभिन्न विषयों एवं प्रदेश के नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा हेतु भी कार्य किया है। उनकी योग्यता एवं क्षमता को देखते हुए उन्हें वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान ने उनको सभापति बनने पर बधाई दी है।