
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को होली के महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
अपने संदेश में मंत्री ने कहा कि होली भाईचारे, उमंग और सौहार्द का प्रतीक है। यह पर्व हमें सामाजिक समरसता को मजबूत करने और आपसी प्रेम को बढ़ाने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की कि रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।