राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मलिहामउ में भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर हुई र्लूट में एसपी नीरज कुमार जादौन ने सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि 6 अगस्त को नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर धावा बोल दिया था। भाजपा नेता के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश लाखों का माल लूटकर फरार हो गए थे। बाद में बेटे द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची थी, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। अब एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताते हैं कि यह पुलिस कर्मियों की डृयूटी घटना वाली रात को धनंजय मिश्रा के घर पर ही थी। सीओ की जांच रिपोर्ट में पुलिस कर्मियों की लापरवाही मिलने के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।