• October 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। बहराइच में हुए बवाल में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मृतक युवक की पत्नी ने सीएम के सामने कहा कि मेरे पति की हत्या करने वालों का एनकाउंटर हो। 


शनिवार की रात बहराइच महसी विधानसभा क्षेत्र में महाराजगंज में मूति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पथराव करने के साथ ही फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे जिले का माहौल काफी गर्म हो गया था। कई स्थानों पर आगजनी के साथ ही तोडफ़ोड़ हुई थी। इस गर्म माहौल के बीच मंगलवार को मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान माता-पिता के साथ मृतक की पत्नी रोली मिश्रा की आंख छलक उठी। रोली मिश्रा ने मुख्यमंत्री से सीधे कहा कि उसके पति की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी नहीं बल्कि एनकाउंटर हो। रोली ने अभी तक हुई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह संतुष्ट नहीं हैं। इस मुलाकात को सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए लिखा है कि बहराइच की घटना निंदनीय है। आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *