राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। फर्जी अभिलेखों से वर्ष 2009 में नौकरी पाने के एक मामले में सीडीपीओ, लिपिक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में सनी कुमार वर्मा ने शिकायत की थी।
फर्जी तरीके से हुई नियुक्ति के संबंध में हुई शिकायत पर डीएम ने एसडीएम न्यायिक तान्या सिंह को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए। इसके बाद टडियावां की तत्कालीन सीडीपीओ इंदू वर्मा, लिपिक रामलखन राठौर व बसेन की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्प देवी पर बेजीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट बेनीगंज की प्रभारी बाल विकास परियोजना प्रतिमा पांडेय ने दर्ज कराई है।