SP's promise - old pension will be restored as soon as government is formed in 2027, appeal for support in MLC elections
  • February 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : में समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जन पंचायत चौपाल में बड़ी घोषणाएं की गईं। प्रदेश शिक्षक सभा के उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी शाह आलम खान राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पूरनलाल वर्मा और प्रदेश सचिव खुश नूर खान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष जैनुल खां ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ के सह संयोजक राजबीर सिंह ने कविता के माध्यम से एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने यादव-मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य पिछड़ी और अनुसूचित जातियों को जोड़ने पर जोर दिया।
अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष रईश अहमद ने शिक्षकों की एकता से 2027 में सपा की सरकार बनने की उम्मीद जताई। मुख्य अतिथि राणा ने सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया। उन्होंने धारा 21, 18, 12 की वापसी और माध्यमिक विद्यालयों में सुधार का भी आश्वासन दिया।
राणा ने शिक्षकों से 2026 के लखनऊ शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शराफत अली और राम ज्ञान गुप्ता सहित अनेक शिक्षक नेताओं ने भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *