
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सांडी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम सुल्तानपुर गोवा निवासी वीरमान पुत्र बृजकिशोर ने 29 मई 2025 को एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना सांडी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 266/25 धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्त वीरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है।
गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन चुके इस मामले में पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।