राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के बौसरा गांव किनारे बाग में मंगलवार सुबह युवक का शव फांसी पर लटकता मिला। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान लखीमपुर जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के रदौला गांव निवासी गोविंद के रूप की हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।
मृतक युवक के भाई ओंमकार ने बताया की गोविन्द दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। वहीं पड़ोस में ही बौसरा गांव निवासी बृजकुमार भी अपने परिवार के साथ रहता था । वहीं पर गोविंद व बृजकुमार की पुत्री आरती में नजदीकियां बढ़ गईं और ोनों ने घरवालों को बिना बताए प्रेम विवाह कर लिया। ओंमकार ने बताया की आरती तीन दिन पहले ही बौसरा गांव आई थी। सोमवार को गोविंद भी ससुराल गया था। मंगलवार की सुबह गोविंद का शव बौसरा निवासी राजवीर सिंह के बाग पेंड से लटकता हुआ देखा गया। सुरसा थानाध्यक्ष अनेक पाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।