राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बेनीगंज (हरदोई) : बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा चौकी अंतर्गत एस के हॉस्पिटल के सामने एक बाग मे युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर हरदोई को भेजा।कछौना थाना क्षेत्र के कोरिहाना निवासी सुनील 32 वर्ष संडीला मे रस की कम्पनी मे काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरिया मऊ ससुराल मे साली के तिलक के आयोजन मे सोमवार को अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। जहा 19 जनवरी को शादी थी।
कपड़े न होने की वजह से यह ससुराल से बाईक से अपनी पत्नी के साथ कपडे लेने के लिए कोथावा को आया हुआ था।मृतक की पत्नी गोल्डी के मुताबिक यह कपड़े लेकर बाजार मे खड़ा करके बाईक से चले गए थे। देर तक न लौटने पर ढूढ़ते ढूढ़ते यह नगवा मोड़ के आगे पहुंची जहा उसने बाईक ख़डी देखी। इधर उधर देखने पर कल्लू के आम के बाग मे आम के पेड़ से गले मे मोफलर डालकर फंदे से लटकता हुआ देख जोर जोर से विलाप करने लगी। गोल्डी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।शोर शराबा सुनकर देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गयी।सूचना पर पहुचे एस आई विजय कुमार पहुंच जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी।ऐसी घटना होने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी।मृतक चार भाई बहनो मे से दूसरे नंबर पर था।मृतक के एक पुत्री सेजल 1 वर्ष की है।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आम के बाग मे लटके हुए शव का पंचनामा भरकर हरदोई भिजवाया गया है।



















































































































































































































































