राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। बुधवार को नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। राजधानी में बुधवार शाम को आई मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव व जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को फिर से उजागर कर दिया। नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी इलाकों में घरों में भी पानी भर गया। कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। व्यस्त समय में दफ्तर से घर जा रहे लोग सुरक्षित जगहों पर रुककर बारिश के थमने का इंतजार करते दिखे। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक नजफगढ़ में 60, प्रगति मैदान में 38, पूसा में 30.5 पालम में 14.4, मुंगेशपुर में 7, जनकपुरी में 4 और सफदरजंग मानक वेधशाला में 1.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर, आईटीओ, प्रगति मैदान टनल, मंडी हाउस, शास्त्री पार्क, गुरुद्वारा रकाबगंज, बिशंभर दास मार्ग, धौला कुआं, उत्तम नगर, द्वारका, नजफगढ़, नांगलोई, बदरपुर, आनंद विहार समेत ज्यादातर इलाकों में जलभराव हुआ। वहीं, दिलशाद गार्डन में 45 मिनट तक दो एंबुलेंस जाम में फंसी रहीं।कई दिनों तक लोगों को गर्मी से बेहाल करने के बाद मानसून मेहरबान हुआ। सुबह से डेरा जमाए बादलों ने आखिरकार शाम को बरसना शुरू कर दिया। इससे इंडिया गेट पर घूमने आए पर्यटकों ने बारिश का आनंद लिया। कनॉट प्लेस सहित अन्य जगहों पर भी लोग सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आए।आज भी होगी बारिशबुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 62 फीसदी रहा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 व 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 11 से 15 जुलाई रुक-रुककर बारिश होगी।सामान्य तौर पर जुलाई में दिल्ली में 209.7 मिमी बारिश होती है। पिछले साल जुलाई में 203.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *