
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : चिनहट थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना चिनहट में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अतीक अहमद (24) निवासी दौलतपुर, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच ने शादी का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी की। मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 69/25 धारा 69 बीपीएस थाना चिनहट लखनऊ में दर्ज कर लिया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कटोथा झील, थाना चिनहट के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर 26 मई 2025 को पुलिस ने अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई सुशील कुमार पासी, एसआई कपिल कुमार, एसआई अंकुश और हेड कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।