
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : इटौंजा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। काफ़ी समय से फरार चल रहा 01 नम्बर वारंटी अभियुक्त रंजीत, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रंजीत पुत्र मल्ला, निवासी ग्राम जमखनवा, लखनऊ के इटौंजा थाने में मारपीट और गाली-गलौज जैसे संगीन आरोपों में वांछित था।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW (गिरफ्तारी वारंट) के तहत पुलिस टीम ने उसे उसके घर से धर दबोचा। करीब 40 वर्षीय आरोपी, खेती-किसानी करता है लेकिन उसके गुस्सैल स्वभाव और मारपीट के चलते कानून की नजरों में आ गया था। पुलिस ने बताया कि रंजीत के खिलाफ IPC की धारा 323/504 के तहत मुकदमा दर्ज है और गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।