
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का व्यापक स्तर पर संचालन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 01 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समन्वय से ग्राम पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान की रूपरेखा और प्रमुख तिथियां:
✅ 23-24 मार्च: शिक्षा विभाग नोडल अध्यापकों की ब्लॉकवार योजना तैयार करेगा।
✅ 25 मार्च: समस्त नगर पालिका परिषदों में संवेदीकरण बैठक आयोजित होगी।
✅ 26 मार्च: सभी नगर पंचायतों में संवेदीकरण बैठक का आयोजन।
✅ 27-28 मार्च: ब्लॉक स्तर पर बीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों के साथ संवेदीकरण बैठकें आयोजित की जाएंगी।
✅ 28 मार्च: सभी विभागों के अधिकारी ब्लॉक एवं जनपद स्तर के माइक्रोप्लान को अंतिम रूप देंगे।
सभी विभागों का रहेगा सहयोग
सीएमओ ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग को शिक्षा विभाग, पंचायतीराज, पशुपालन, सिंचाई, कृषि, उद्यान, नगरीय निकाय, दिव्यांगजन विभाग, एसएमओ और डब्लूएचओ का सहयोग प्राप्त होगा।
अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और स्वच्छता व स्वास्थ्य नियमों का पालन करें।