• July 31, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बघौली हरदोई। हरदोई के बघौली कस्बा में राष्ट्रवादी किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर पर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में ट्रेनों के ठहराव के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप कोरोना काल से पहले से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव बघौली स्टेशन पर होता था, उन्हें फिर से यहां रोका जाए।


भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष, लखनऊ रावेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारी अंबुज मिश्रा को रेलवे विभाग को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कोरोना महामारी से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव बघौली स्टेशन पर होता था। उन ट्रेनों का पुनः ठहराव सुनिश्चित किया जाए। किसानों का कहना है कि ट्रेनों के ठहराव से ग्रामीणों और व्यापारियों को काफी सुविधा मिलती थी, लेकिन अब उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस धरने का व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। व्यापारियों का कहना था कि ट्रेनों के  ठहराव न होने से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।कामर्शियल इंस्पेक्टर अंबुज मिश्रा ने बताया कि किसानों का ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है। उसे रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। सुरक्षा के लिहाज सेे सीओ विनोद दुबे औश्र थाना प्रभारी विवेक वर्मा मौजूद रहे। धरने में जिला अध्यक्ष रामलखान पाठक, विकास सिंह चौहान, अनूप पाल, संदीप मिश्रा, पंकज गुप्ता, संदीप, राहुल और सुनील वर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *